न्यायालय के आदेश का शिक्षा विभाग करे सम्मान

मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 22, 2025 8:35 PM

अररिया. जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता गंगा प्रसाद मुखिया ने किया. बैठक में जिले के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से मौजूद सभी शिक्षकों ने अपनी-अपनी मांगों को रखा. बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश जैसे बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व काल बद्ध प्रोन्नति सहित प्रधानाध्यापक पद के लिए प्रोन्नति का मुख्य मांगें जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष मांग पत्र सौंप कर लिया गया. सभी शिक्षकों ने डीइओ से कहा कि यदि हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं की जाती है तो जिले के तमाम नियोजित शिक्षक बड़े आंदोलन के लिये बाध्य हो जायेंगे. वहीं जिला संयोजक गंगा प्रसाद मुखिया ने बताया कि हमारी मांगे जायज है व माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में है. इसलिए शिक्षा विभाग को चाहिये कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करें व न्यायालय के आदेश का सम्मान करें. अन्यथा मांग नहीं पूरी होने पर जिले के हजारों शिक्षक-शिक्षिका आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. मौके पर शिक्षक मोबीन आलम, अकमल हुसैन, अजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, प्रदीप कुमार, गुलेंद्र कुमार, किशोर पासवान, मेराजुल इस्लाम, ब्रजनंदन राउत, रामदेव पासवान, दयानंद मेहता, सिंधु राज, बीबी साझेदार, बीवी सहादत, प्रीति कुमारी, जितेंद्र कुमार, शमसाद आलम, नरेश कुमार राम, लक्ष्मण मिश्र, ललित कुमार ललन, इनकमुल हक सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. ———————————————————– केवीके के कर्मी कलमबंद हड़ताल पर जायेंगे आज अररिया. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कलम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसमें बताया गया कि केवीके अररिया के सभी कर्मी आगामी 23 सितंबर को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल करेंगे. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र की हो रही उपेक्षा व अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार 23 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के कर्मियों ने फोरम ऑफ केवीके व एआइसीआरपी के समर्थन में एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है