वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का करें पालन

सदस्यता अभियान व संघ की मजबूती पर चर्चा

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 15, 2025 7:20 PM

विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला वाहन चालक संघ ने की बैठक -1-प्रतिनिधि, अररिया अपनी विभिन्न समस्या व संघ की मजबूती को लेकर जिला चालक संघ अररिया की एक बैठक गुरुवार को संघ के कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे. बैठक की अध्यक्ष वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष आफताब आलम भूषण ने की. वहीं संघ के पदाधिकारी मिंटू कुमार यादव, जमशेद आलम, प्रदीप यादव छोटू, पंकज यादव, अब्दुल हन्नान, मो साजिद हुसैन, प्रमोद साह, दिनेश साह, राम पुकार पासवान के अलावा बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान व संघ की मजबूती पर चर्चा हुई. संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा अभी संघ का सदस्यता अभियान चल रहा है. ऐसे में सभी लोग संघ के सदस्य बने. दूसरे वाहन चालक को भी प्रेरित कर सदस्यता ग्रहण कराएं. इसके अलावा संघ के पदाधिकारी प्रदीप यादव व साजिद हुसैन ने कहा कि सभी वाहन चालक हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन करें. साथ ही ड्यूटी पर तैयार ट्रैफिक पुलिस को हर संभव सहयोग करें. साथ ही मुख्य सड़क पर जाम नहीं लगे इसपर भी सभी वाहन चालक ध्यान दें. इसके अलावा किसी भी हालत में नशे का प्रयोग गाड़ी चलाते समय नहीं करें ये काफी जरूरी है. वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं. ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. जल्द ही संघ के निबंधन हो जाने की जानकारी संघ के अध्यक्ष ने दी. साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली तमाम तरह की सुविधा दिलाने के लिए संघ तत्पर है. साथ ही संघ मजबूत रहे, आपसी एकजुटता बनी रहे. नियम का पालन करते हुए पूरी तरह अनुशासित रहने की बात बैठक में कही गयी. इस मौके मौके पर कई अन्य वाहन चालक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है