दर्जनों बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 9, 2025 8:48 PM

अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र में दोपहर गश्ती के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक को शक के आधार पर रोककर स्थानीय पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति के पास से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी पुलिस ने की. इसकी जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि चंद्रदेई की तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक को शनिवार की दोपहर 01 बजे आते देखा गया. जिसमें चक्रदह मोड़ के पास बाइक संख्या बीआर 38 एजी 3033 को रोककर जब बाइक सवार दो लोगों की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक प्लास्टिक झोला में 100 के दर्जनों बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी हुई. जिसकी कुल मात्रा 04 लीटर बताया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि नशीली पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाला तस्कर अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रुपैली वार्ड संख्या 04 निवासी मो आफताब (30) पिता कौसर आलम व शादाब आलम (25) पिता मो सरवर आलम को हिरासत में लेते हुए बाइक सहित थाना लाया गया. आरएस थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पर उचित कागजी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है