बायोमेट्रिक प्रणाली को लेकर डाॅक्टरों की हड़ताल

हड़ताल के कारण मरीजों को हो रही परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 28, 2025 7:06 PM

-19-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली को लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू कर दिया है. इस हड़ताल के चलते ओपीडी सेवाओं पर असर पड़ा है, हालांकि मरीजों को इलाज मिल सके, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. ओपीडी में आयुष चिकित्सक मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, जबकि इमरजेंसी वार्ड में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है व इसमें कई तकनीकी खामियां हैं. चिकित्सकों का कहना है कि मशीनों में बार-बार खराबी आने से उपस्थिति दर्ज करने में कठिनाई होती है, जिससे अनावश्यक परेशानी होती है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस प्रणाली में सुधार करने की मांग की है. इसके अलावे गृह जिला में स्थांतरण, सुरक्षा, आवास, पर्याप्त मानव बल व कार्य अवधि का निर्धारण करने की मांग की है. मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान निकालने की अपील की है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है