डीएम ने की विभिन्न कोषांगों की समीक्षा
निर्धारित कार्यों को समय पर करें पूरा
अररिया. विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में कोषांगवार कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ससमय कोषांगवार निर्धारित कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया. डीएम द्वारा निर्धारित शेड्यूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामग्री का प्रबंधन, उपलब्धता, वाहनों की उपलब्धता, विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट सहित अन्य कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
