डीएम ने अधिकारियों को दायित्व से कराया अवगत
विकास शिविर की सफलता को लेकर कार्यशाला आयोजित
2-प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार अध्यक्षता में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर के आयोजन से पूर्व जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों की विशेष कार्यशाला बुधवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित की गयी. कार्यशाला में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्व व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. इस क्रम में डीएम ने वंचित पात्रता प्राप्त परिवारों व उनके सदस्यों को तत्संबंधी सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत आच्छादित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में बताया गया अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाना है. बताया गया कि राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा विभाग से संबंधित योजना, आंगनबाड़ी केंद्र से संचालित योजना, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से अच्छादन, कुशल युवा प्रोग्राम, आईसीसी से संचालित योजना, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाओं से आच्छादित किया जाना है. बैठक में डीडीसी रोजी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
