चार दिनों तक चलने वाले मशाल प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन

प्रतियाेगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह

By PRAPHULL BHARTI | August 11, 2025 8:25 PM

बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी अररिया. जिले में चार दिवसीय “मशाल ” खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष व 16 वर्ष की आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में उत्साह है. मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है. खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने खेल शिक्षकों को बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया. ताकि आगे चल कर अपने पसंदीदा खेल विद्याओं में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाएं विकसित होती है. साथ ही खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. छोटे स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल जीत के लिये बल्कि खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिये प्रेरित किया. आयोजन के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत 05 खेल प्रतियोगिताएं जिलास्तर पर आयोजित की जा रही है. इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीवॉल, कबड्डी व साइकिलिंग शामिल है. जो 14 वर्ष आयु वर्ग व 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिये आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता 11 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. यदि किसी कारण किसी दिन खेल प्रतियोगिताएं बाधित होती हैं तो इसका आयोजन अगले दिन किया जायेगा. सभी प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के आवासन के लिये उचित इंतजाम किया गया है. भोजन सहित अन्य जरी इंतजाम किये गये हैं. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है