नेत्र रोगियों के बीच चश्मा का वितरण
चश्मा पाकर खुश हुए मरीज
फारबिसगंज. अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर अस्पताल के ओपीडी में लगभग आधा दर्जन से अधिक नेत्र रोगियों के बीच अस्पताल प्रबंधन के द्वारा निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, नेत्र सहायक श्रुति सम्राट, लेखा पाल राकेश रौशन, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, कौशलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों के बीच चश्मा का वितरण किया. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्येक महीना के पहले व चौथा व अंतिम सप्ताह में ओपीडी में नेत्र रोगियों के आंख का जांच नेत्र सहायक के द्वारा किया जाता है. जहां दवाई व चश्मा का भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
