सड़क पर जलजमाव से लोगों में नाराजगी
आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
भरगामा. भरगामा मुख्य बाजार की सड़क पर जलजमाव की समस्या अब स्थानीय जनता के लिए असहनीय होती जा रही है. रविवार को व्यापारियों व समाजसेवियों ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बदहाल सड़क व जलनिकासी की लचर व्यवस्था ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उनका आरोप है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि वर्षों से इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गये हैं. रविवार को इसी गड्ढे में फंसकर शेखपुरा निवासी जगन शर्मा का बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे उनका पांव फ्रैक्चर हो गया. इससे दो दिन पहले भी कुशमौल निवासी खट्टर शर्मा व पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं व फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं. लोगों का कहना है कि आखिर कब तक यह सड़क हादसों का सबब बनी रहेगी. भरगामा प्रखंड मुख्यालय का यह मुख्य बाजार एक ओर एनएच 327 ई से जुड़ा है तो दूसरी ओर महथावा होते हुए फारबिसगंज अनुमंडल से संपर्क कराता है. लेकिन वर्षों से जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह सड़क बदहाल स्थिति में है. समाजसेवी ज्योतिष कुमार ने कहा कि भरगामा मुख्य बाजार दर्जनों गांवों का व्यावसायिक व सामाजिक केंद्र है बावजूद जल जमाव की समस्याएं सरकारी दावों का मुंह चिढ़ा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
