बैठक में राजस्व महाभियान को सफल बनाने पर हुई चर्चा

राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 14, 2025 7:54 PM

परवाहा (अररिया). गुरुवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में प्रभारी सीओ शंभू प्रसाद साह के नेतृत्व में व बीडीओ रूबी कुमारी की मौजूदगी में राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शंभू प्रसाद साह ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान का संचालन होना है. इस राजस्व महाभियान का सफलता को लेकर राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, पीआरएस, आवास सहायक, टोला सेवक, सर्वे अमीन व अन्य कर्मियों का मौजावार टीम गठित की गयी है. गठित टीम के द्वारा मौजा में कैंप लगकर दाखिल-खारिज, पंचनामा बंटवारा, जमाबंदी में सुधार, प्रपत्र-2 का वितरण किया जाना है. इस राजस्व महाभियान को सफल बनाने को लेकर बीडीओ रूबी कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग का अपील की है. बैठक में उपप्रमुख कलानंद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुदुर्ररहमान, राजो सिंह, शंभू यादव, मो फारुख, मो इजरायल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है