भक्तों ने की अनंत भगवान की पूजा

शांतिपूर्ण माहौल में मनाया अनंत चतुर्दशी व्रत

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 6, 2025 6:50 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी व्रत धूमधाम से मनाया गया. शनिवार को सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं अनंत मंदिर मरातीपुर, बलचंदा स्थित अनंत मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर अनंत भगवान की पूजा अर्चना की गयी. आयोजक समिति से मिली जानकारी अनुसार लगभग सभी अनंत मंदिर में दो से तीन दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम किया जा रहा है. अनंत चतुर्दशी व्रत में श्रद्धालु अनंत भगवान से सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है