विसर्जन के दौरान जुलूस में उमडे़ श्रद्धालु

भारी संख्या में जुलूस में शामिल हुए लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 9, 2025 6:39 PM

-8प्रतिनिधि, जोकीहाट

प्रखंड क्षेत्र के मैथिल चौक जहानपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में रामनवमी के दिन से चल रहे 72 घंटे के महाअष्टयाम, भजन कीर्तन, हवन के बाद बुधवार की शाम भारी भीड़ के बीच समापन हो गया. समापन के बाद मूर्तियों का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए. श्रद्धालु हाथ में झंडा लिए जय श्रीराम व जय श्री कृष्ण के नारे लगाये. विसर्जन के बाद भक्तों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. प्रदीप झा ने बताया कि पिछले तीस वर्षों से रामनवमी के अवसर पर भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाता है. दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचकर देवी देवताओं का दर्शन किये. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन पूजा समिति के द्वारा किया गया.अष्टयाम के सफल संचालन में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष प्रदीप झा, कोषाध्यक्ष बलित झा आदि की अहम भूमिका रही. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोकीहाट पुलिस सक्रिय रही.

———-

अखंड संकीर्तन से कष्ट होते हैं दूर : सांसद

-9-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के मेघा स्थित राम जानकी मंदिर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में मंगलवार की देर संध्या सांसद प्रदीप कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान सांसद श्री सिंह ने माता सीता व भगवान श्रीराम को प्रणाम पर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सांसद श्री सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से आमजनों के लिए सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की. सांसद ने बताया कि हरे राम, हरे कृष्ण के अखंड संकीर्तन से काल कष्ट दूर होता है. सुख समृद्धि के साथ घर परिवार में शांति आती है. सांसद ने आयोजक समिति की सराहना की. सांसद अष्टयाम स्थल से कुआड़ी बाजार में एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. वहां सांसद ने लोगों से कहा कि बैरगाछी से कुआड़ी, सिकटी सीमा तक बनने वाली सड़क में कुआड़ी बाजार में सड़क के दोनों किनारे पक्की नाला निर्माण का प्रावधान है. यह बात सुन उपस्थित लोग बहुत प्रसन्न दिखें. खुशी हो भी क्यों नहीं सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला निर्माण की मांग कुआड़ी निवासी दशकों से करते आ रहे हैं. मौके पर जिला पार्षद रघुनाथ सिंह, हरि प्रसाद सिंह, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, डॉ लाल मोहन मंडल, पैक्स अध्यक्ष भवेश राय, डीएन सिंह, संजय मंडल, प्रमोद मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

——-

श्रीराम की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

-10- प्रतिनिधि, बथनाहा

बथनाहा में श्री रामनवमी के चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे. बथनाहा हाट चौक पर श्री रामनवमी के मौके पर स्थापित भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान की प्रतिमा को गाजे बाजे व ढोल नगाड़ा के साथ नम आखों से विदाई दी गयी. इस विसर्जन में सबसे मनमोहक शिवजी की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने विसर्जन के दौरान फूलों की वर्षा कर श्रीराम, माता सीता लक्ष्मण तथा हनुमान को विदाई दिया. प्रतिमा विसर्जन के मौके पर महिलाओं व युवतियों ने नगाड़ो पर जमकर नृत्य किया. जबकि श्रीराम के जयघोष से दिनभर बथनाहा बाजार गुंजायमान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है