नीतीश के शासनकाल में हुआ है चहुंमुखी विकास: श्रवण कुमार

आज से 20 साल पहले बिहार में था गुंडाराज

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 25, 2025 6:29 PM

अररिया. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी तेजी से विकास हुआ है. ग्रामीण विकास मंत्री रविवार की देर शाम अररिया प्रखंड के बैरागाछी चौक स्थित जदयू नेता सह अररिया बस्ती के मुखिया शाद अहमद के कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा आज पूरे बिहार में हर क्षेत्र में काम हुआ है. जो दिखता भी है, आज से बीस साल पहले बिहार की क्या स्थिति बना दी गयी थी कही कुछ काम हुआ था. सिर्फ लूट, भ्रष्टाचार, डकैती, अपहरण का मामला चरम पर था. रात तो क्या दिन में भी लोग दहशत में रहते थे. कब किसकी हत्या हो जाएगी किसका अपहरण हो जाएगा कहना मुश्किल था. उन्होंने कहा आज शासन का कार्य है. न्याय के साथ सभी जाति समुदाय व हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार विकास पुरुष है. उन्होंने बिहार में दस बेरोजगार युवक को नौकरी दी है. चुनाव से पहले और दो लाख युवा को नौकरी देने जा रही है. उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क व बिजली की पहले क्या स्थिति थी. कोई बात आपसे छिपा हुआ थोड़े ही है. बिहार में 45 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है. जल्द ही 10 लाख और लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने जदयू नेता शाद अहमद के बारे में कहा कि जबसे वो पार्टी में आए हैं संगठन की मजबूती के लिया लगातार मेहनत कर रहे हैं. उनकी मेहनत का फल उन्हें जरूर मिलेगा. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, मो जियाउल्लाह, प्रभारी दीपक कुमार, मो असद कमाल तारा, बिन्नी, वजैर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है