उपमुख्यमंत्री ने जिले के तीन संस्कृत शिक्षकों को किया सम्मानित
संस्कृत दिवस के मौके पर मंगलवार को बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा पटना के रविंद्र भवन में बेहतर कार्य करने वाले तीन संस्कृत विद्यालय के बेहतर शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
ताराबाड़ी. संस्कृत दिवस के मौके पर मंगलवार को बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा पटना के रविंद्र भवन में बेहतर कार्य करने वाले तीन संस्कृत विद्यालय के बेहतर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल आदि ने शिक्षकों को सम्मानित किया. बृजमोहन संस्कृत उच्च विद्यालय दभड़ा के शिक्षक संतोष कुमार यादव, माहेश्वरी उच्च विद्यालय मदनपुर के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार झा, ब्राह्मणी विनोद संस्कृत उच्च विद्यालय डोडिया के प्रधानाध्यापक विनयानंद झा को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया. शिक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि संस्कृत विद्यालय को भी शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग विशेष रूप से पहल शुरू कर दी है. बताया कि छात्रों की उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से संस्कृत बोर्ड के द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. बेहतर सेवा देने वाले शिक्षकों को विभाग समय-समय पर सम्मानित करता है. सरकार के इस पहल को बोर्ड के पूर्व संघ सचिव पंडित दयानंद झा, प्रधानाध्यापक कमलेश झा, शिक्षक सुधांशु चौधरी, गौतम सिंह, चंद्र मोहन झा, अखिलेश कुमार, रविंद्र रवि, बासुकीनाथ झा, पंकज ठाकुर, प्रमोद कुमार, सनोज ठाकुर, रुपक झा आदि ने सराहते हुए खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
