डीइओ ने शिक्षक को किया सम्मानित
लोगों ने शिक्षक को दी बधाई
नरपतगंज. हिंदी दिवस पर डीईओ संजय कुमार ने जिले के शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं की सराहना की. वहीं विज्ञान शिक्षक धीरज सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. डीईओ संजय कुमार का यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव व प्रेरणा का विषय है. हिंदी दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, स्कूली बच्चे व गणमान्य लोग मौजूद थे. मालूम हो धीरज सिंह ने शिक्षा में विभिन्न प्रकार के नवाचार किये हैं. समय-समय पर विद्यार्थियों को हिंदी सहित अन्य विषयों में बेहतर मार्गदर्शन दिया है. उनके द्वारा विद्यालय स्तर पर किये गये नवाचार व उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों की जिले भर में सराहना की जाती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
