जर्जर बिजली तार बदलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के फरकिया पंचायत में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के फरकिया पंचायत में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों ने बताया कि पूरे फरकिया पंचायत में बिजली का तार बेहद जर्जर हो चुका है. कई जगहों पर तार के आपस में सटने से लगातार शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे बिजली गायब हो जाती है. स्थिति ये हो गयी है कि लोग रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. प्रदर्शन में शामिल सरपंच मो तौसीफ आलम ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत की गयी, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला. जब बात तार बदलने या व्यवस्था सुधारने की आती है, तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
