सिकटी विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाने की उठी मांग

सीमांचल व कोशी क्षेत्र का होगा समुचित विकास

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 18, 2025 10:47 PM

कुर्साकांटा. विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिलते ही छठी बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे सिकटी से भाजपा विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल को पुन: एनडीए सरकार में कैबिनेट में शामिल करते हुए मंत्री बनाये जाने की मांग तेज हो गयी है. पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री विजय कुमार मंडल अत्यंत पिछड़े वर्ग से आते हैं, छह बार मतदाताओं के अपार समर्थन के साथ वे विधानसभा पहुंचे हैं. साथ ही इनके मंत्री बनने से कोशी व सीमांचल का विकास तेज गति से होगा. इसलिए मंत्री जी कैबिनेट में शामिल करना जरूरी है. श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने भी धर्मगंज के चुनावी सभा में कहा था कि आप एक विधायक को नहीं बल्कि एक मंत्री को वोट कर रहे हैं, उनके विधायक बनने के साथ ही सरकार में उन्हें मंत्री बनाया जायेगा. वहीं व्यवसायी प्रणव गुप्ता ने कहा कि विजय कुमार मंडल जैसे नेता जिले की पहचान हैं, वे जीत की गारंटी माने जाते हैं, उन्हें मंत्री बनाये जाने से सभी जाति वर्ग के लोगों को खुशी होगा, साथ ही सिकटी समेत पूरे बिहार का विकास होगा. संवेदक सह समाज सेवी प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि सिकटी सहित संपूर्ण बिहार में मंत्री जी के अनुभव का फायदा सरकार को मिलेगा, इनके मंत्री बनने से अत्यंत पिछड़ा वर्ग हीं नहीं बल्कि पूरे कोशी-सीमांचल में एक अच्छा मैसेज जायेगा. वहीं कुआड़ी के मोबाइल दुकान संचालक गौरव कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन मंत्री के रूप में विजय मंडल को काफी कम काम करने का मौका मिला, ऐसे में उन्हें कैबिनेट में शामिल कर मंत्री बनाया जाना आवश्यक है. इधर प्रो त्रिलोक नाथ झा, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, पूर्व जिप सदस्य बैद्यनाथ मिश्र, पूर्व उप प्रमुख इंद्रभूषण मंडल, रामकुमार गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भवेश राय, धनेश्वर गिरी, महेश साह, बिहारी ठाकुर, गणेश शंकर राय, कुमोद झा, हरेंद्र नारायण सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, शिवशंकर राजभर, दिनेश मंडल, भाजपा नेत्री अंजुलता झा, राधाकृष्ण विश्वास, अधिक लाल पासवान, राजकुमार सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, इंद्रानंद सिंह, संजीत सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, प्रशांत आनंद, पंकज सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता समेत दर्जनों समर्थकों ने विजय मंडल को कैबिनेट में शामिल करते हुए मंत्री बनाये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है