तालाब में डूबने से बालक की मौत
मौत के बाद परिजनों का हुआ रोकर बुरा हाल
सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के डेढ़ुआ पंचायत के वार्ड संख्या 03 के बैद्यनाथ मंडल मुखिया टोला बैरगाछी में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की पहचान रमेश मंडल के 07 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते घर के समीप के तालाब के गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक घर नहीं आने से बालक की खोजबीन की गयी. वहीं खोजबीन के दौरान तालाब से बालक का शव बरामद हुआ. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार बिना पुलिस को सूचित किये व बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पूर्व मुखिया बैद्यनाथ मंडल, सरपंच रंजीत पासवान, दिलीप मंडल ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
