दो दिन बाद नदी से युवक का शव बरामद

शव मिलने से परिजनों में कचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 11, 2025 7:49 PM

अररिया. शहर के त्रिशूलिया घाट परमान नदी में डूबने से लापता 25 वर्षीय युवक माजिद का शव शनिवार को दियारी मजगामा के समीप परमान नदी से बरामद हुआ है. मालूम हो कि अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या 06 निवासी मो सलाम का पुत्र माजिद गुरुवार की शाम स्नान करने के दौरान त्रिशूलिया घाट परमान नदी में डूब कर लापता हो गया था. इस संदर्भ में सलाम ने बताया माजिद अपनी बाइक व मोबाइल फोन को रख कर नदी में स्नान कर रहा था. तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने युवक को नदी में खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के दियारी मजगामा परमान नदी से शव बरामद हुआ. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया की माजिद प्राइवेट बिजली मिस्री था. एक वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी. दो माह का बेटा भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है