नहर टूटने से फसल को हो रहा नुकसान

लोगों ने की नहर मरम्मत की मांग

By PRAPHULL BHARTI | October 10, 2025 8:43 PM

नरपतगंज. सुरसर नदी में जलस्तर वृद्धि होने के बाद सभी नहरों में पानी में वृद्धि होने के कारण पानी के बढ़ते दबाव के बाद नरपतगंज क्षेत्र के खैरा से निकलने वाली सिबरवनी नहर चार जगह पर टूट जाने से खेतों में पानी फैल गया है. जिससे सैकड़ों एकड़ लगे धान का फसल बर्बाद हो गया. नहर टूटने के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गया. जिसके बाद सिंचाई विभाग के कर्मी को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ, इंजीनियर ने टूटे नहर का जांच किया. इसके बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है. मामले को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि पानी के दबाव के कारण नहर टूटा है. जिसका जल्द मरम्मत कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है