सीएस ने रेफरल प्रभारी को किया पदमुक्त किया

काम में लापरवाही बरतने का सिविल सर्जन ने लगाया आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 23, 2025 7:02 PM

डॉ ओपी मंडल बने व्ययन निकासी व डॉ सुनील कुमार बने रेफरल प्रभारी प्रतिनिधि, जोकीहाट सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में रेफरल प्रभारी डॉ राजाराम चौधरी को पदमुक्त कर दिया. सीएस ने रेफरल प्रभारी पर विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने व कोषागार प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होने जैसे आरोप लगाये हैं. इसके साथ ही अस्पताल के अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाने की बात कही है. लेकिन उनपर अंदरखाने व भी आरोपों की शिकायत सीएस को मिलते रहे हैं. सीएस ने लिखा है कि डॉ राजाराम चौधरी के कोषागार प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होने के कारण लेखा संबंधी निर्धारित प्रक्रियाओं का समुचित अनुपालन नही होने की संभावना बनी रहती थी. इस कारण डॉ राजाराम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकाली व्ययन पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिया है. बदले में डॉ ओमप्रकाश मंडल वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज संप्रति कार्य संबंद्ध सदर अस्पताल अररिया को निकासी व व्ययन पदाधिकारी का दायित्व सौंपा है. वहीं रेफरल अस्पताल में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ सुनील कुमार को प्रभारी बनाया गया है. नगर पंचायत के लोगों की मानें तो डॉ राजाराम चौधरी अस्पताल के सारे नियम व कायदों को ताक पर रखकर काम करते थे. 15 महीने पहले अवैध नर्सिंग होम को सभी कागजात जमा करने का नोटिस जारी कर भयादोहन करते रहे. आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि जिले के अन्य शहरों में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई कमोबेश की गयी. इनके कार्यशैली के कारण नगर पंचायत जोकीहाट में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम बेरोकटोक चल रहा है. इनके समय में अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारियों की मनमानी चरम पर थी. राजाराम चौधरी के पदमुक्त होने से अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लौटने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है