सुंदरनाथ धाम में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

बुद्ध पूर्णिमा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:05 PM

कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में गुरुवार की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अहले सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लग गयी. श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा. जानकारी देते सुंदरी मठ न्यास समिति के महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि दैनिक प्रातःकालीन पूजा के बाद लगभग पांच बजे पूर्वाह्न शिव पार्वती मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं सहित जन सामान्य के लिए खोल दिया गया. तेज धूप व उमस भरी भीषण गर्मी को लेकर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं के शीतल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी. तेज धूप को ध्यान में रखते हुए न्यास समिति ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से नंदी महाराज स्थान तक चटाई बिछाई गयी. यह चटाई शिव मंदिर की सीढ़ी व मंदिर परिसर के अन्य स्थलों पर भी बिछाया गया. जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिली. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी आये श्रद्धालुओं सहित लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version