भाकपा-सीपीएम ने संगठन की मजबूती पर की चर्चा

भाकपा सीपीएम ने की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 19, 2025 7:46 PM

अररिया. भाकपा सीपीएम जिला कमेटी अररिया की जीबी बैठक साथी पुलकित यादव की अध्यक्षता में जिला पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में पिछले बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अब तक हुए पार्टी के कार्य पर कार्य प्रतिवेदन जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने सबके समक्ष पेश किया. जो जिला के सभी अंचल व नगर कमेटी की बैठक व पार्टी जन संगठन की बैठक पार्टी बिहार राज्य कमेटी के लिए चुनाव कोष संग्रह आदि विषय पर चर्चा हुई व सर्वसम्मति से पास किया गया. इस मौके पर श्याम देव राय, रंजय मेहता, राजू ऋषिदेव, प्रमोद सिंह यादव, ज्ञानदेव पासवान, चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, अजीत पासवान, नुजहत बानो, शाहिदा, लड्डू मेहतर, रुकसार, रतन सिंह, हलिमा खातून, राजेश कुमार,जिवक्ष ऋषिदेव, सुनीता देवी, मो मस्तान, सावो खातून, प्रविणा खातून, राजकिशोर मांझी, रोहित कुमार विश्वास, विन्देश्वरी यादव, निर्मला देवी, अंजरी खातून, मो सलीम खान, सिरु दास, मो शमसेर आदि साथियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है