राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी
बैठक में लिये कई निर्णय
अररिया. आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के मद्देनजर शुक्रवार को अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में जिला बार एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व एलएडीसी चीफ के साथ बैठक हुई. यह बैठक व्यवहार न्यायालय अररिया में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर किया गया. बैठक में बार अध्यक्षों से अनुरोध किया गया वे अपने-अपने संघों में सभी अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर उनके न्यायार्थियों के अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए पक्षकारों को प्रेरित करवाएं. ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित होकर अपने-अपने सुलहनीय मामलों का निबटारा करा सकेंगे. बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, एलएडीसी चीफ विनय ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
