मजदूरों के बदले जेसीबी से हो रहा पोखर निर्माण

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 11, 2025 8:58 PM

:49- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के अंतर्गत धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में मनरेगा के तहत स्वीकृत पोखर निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आयी है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह कार्य मनरेगा की शर्तों के विपरीत जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा है जबकि योजना के तहत यह कार्य दिहाड़ी मजदूरों से कराया जाना चाहिये. ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. इससे एक ओर सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही दोषी पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. मनरेगा पीओ विनय कुमार ने कहा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत किसी भी निर्माण कार्य को मशीनों के बजाये मानव श्रम से पूरा करने का स्पष्ट प्रावधान है.ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके व उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है