समाजसेवी घनश्याम मिश्र के निधन से शोक

लोगों ने व्यक्त की संवेदना

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 7:52 PM

भरगामा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह कटिहार जिला प्रभारी संतोष सुराना के पिता बीरनगर पूरब पंचायत निवासी वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम मिश्र के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक गलियारों में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है. घनश्याम मिश्र एक मिलनसार, कर्मठ व समाजहित में समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी, पूर्व विधायक देवंती यादव, राजद के पूर्व विधायक अनिल यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास, भाजपा नेता दीपक कुमार मुन्ना, पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह,बीस सूत्री उपाध्यक्ष नित्यानंद मेहता, संजय मेहता, पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है