डाटा इंट्री ऑपरेटर के निधन पर शोक

कुछ दिन से चल रहे थे बीमार, पटना में हुआ निधन

By PRAPHULL BHARTI | July 17, 2025 9:07 PM

नरपतगंज. नरपतगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर के आकस्मिक निधन पर नरपतगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ चंदन प्रसाद के मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा के शांति को लेकर प्रार्थना किया. मालूम हो कि फारबिसगंज निवासी 45 वर्षीय मो मुश्ताक आलम लगभग 04 सालों से नरपतगंज अंचल कार्यालय में डाटा ऑपरेटर कब पद पर कार्यरत थे. जो अच्छे स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसका चार दिन पूर्व इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया. निधन की जानकारी मिलते ही नरपतगंज के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी में मातम छा गया. शोक सभा में बीडीओ चंदन प्रसाद ,सीओ रविंद्र कुमार ,आरओ राम उद्गार चौपाल ,अभिषेक कुमार ,विजेंद्र कुमार ,मिथलेश चौधरी ,नरेश पासवान, मनोज कुमार ,आलोक झा,जयप्रकाश कुमार,उपेंद्र ओझा ,सुमन कुमारी ,ऋषभ कुमार ,श्रवण कुमार,संतोष कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है