सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का हुआ शुभारंभ

अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 6:12 PM

कुर्साकांटा. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के पगडेरा में स्वास्थ्य सामुदायिक भवन का मुखिया प्रमोद कुमार यादव, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने फीता काट कर शुभारंभ किया गया. मुखिया श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सामुदायिक भवन से अब ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य कर्मी के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. इस मौके पर बीएचएम अबू सूफियान अली, लिपिक आदित्य निरंजन, डाटा एंट्री ऑपरेटर नितेश कुमार मंडल, एएनएम वीणा कुमारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है