दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर समिति की बैठक

जोकीहाट प्रखंड के दुर्गा मंदिर जहानपुर में पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के दस दिवसीय आयोजन को लेकर सदस्यों ने समीक्षा की.

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 16, 2025 8:16 PM

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड के दुर्गा मंदिर जहानपुर में पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के दस दिवसीय आयोजन को लेकर सदस्यों ने समीक्षा की. पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत ठाकुर ने बताया कि दस दिवसीय पूजा अर्चना को लेकर सदस्यों की बैठक में धन संग्रह, दस दिवसीय पूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ, महादेव पूजन, भजन, कीर्तन के साथ साथ सप्तमी, अष्टमी व नवमी की विस्तृत पूजन, हवन कार्यक्रम पर चर्चा हुई. मंदिर के रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. साफ-सफाई अभियान चल रहा है. भव्य पंडाल लगाने का काम जारी है. रविंद्र कुमार झा ने कहा कि इस वर्ष और भव्य तरीके से मंदिर की सजावट की जायेगी. मालूम हो कि दुर्गा पूजा जहानपुर ग्राम वासियों का मुख्य पर्व है. पूजा को लेकर चहल पहल शुरू है. बैठक में अमरनाथ ठाकुर, श्यामानंद ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, पंडित विजय कृष्ण ठाकुर, ललित ठाकुर, अविनाश झा, धीरू झा, उदय ठाकुर, बलित झा, नारायण दत्त ठाकुर सहित अन्य सभी ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है