छठ पूजा की तैयारी का मुख्य पार्षद ने लिया जायजा
छठ व्रत में व्रतियों को नहीं होगी परेशानी
फारबिसगंज. लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तैयारी शहर व छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. नप प्रशासन के द्वारा से शहर के शास्त्री चौक कोठी हाट बड़ी नहर छठ घाट,ऐतिहासिक सुल्तान पोखर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का साफ सफाई कराने,बैरिकेटिंग,वाच टावर बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. शहर के शास्त्री चौक कोठी हाट बड़ी नहर छठ घाट सहित शहर के अन्य छठ घाटों के साफ सफाई व किये जा रहे तैयारी का नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप ईओ रणधीर लाल सहित नगर पार्षदों से निरीक्षण किया व साफ सफाई व तैयारी के कार्यों में जुटे नप के कर्मियों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत नप की मुख्य पार्षद ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को ले कर नगर परिषद प्रशासन के द्वारा शहर में अवस्थित छठ घाटों पर व शहर के मार्गो की साफ सफाई के चाक चौबंद व्यवस्था किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि नप के द्वारा छठ घाटों के साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.निरीक्षण के क्रम में नप की मुख्य पार्षद व नप ईओ के अलावा नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सहित नप के अन्य कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
