मुख्य पार्षद ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भव्य तरीके से छठ घाटों पर छठ पर्व मनाया जाता है.
नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के राजगंज मैन कैनाल छठ घाट पर मंगलवार को मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छठ घाट पर लाइटिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ चेंजिंग रूम नीचे उतरने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपने कर्मी को हर हाल में व्यवस्था सुधार करने की बात कहते हुए कई तरह के निर्देश दिये गए. मालूम हो कि नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भव्य तरीके से छठ घाटों पर छठ पर्व मनाया जाता है. जबकि नगर पंचायत क्षेत्र के राजगंज स्थित मेन केनाल पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के छठव्रती छठ पर्व मनाते हैं. नगर पंचायत गठन होने के बाद लगातार कई वर्षों से नगर पंचायत के द्वारा छठ घाट पर व्यवस्था की जाती है. कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि छठ घाट पर व्यवस्था पूरी की जा रही है. घाटों की साफ सफाई के साथ-साथ लाइटिंग चेंजिंग रूम व एनएच के नीचे उतरने की व्यवस्था के साथ साथ सीसीटीवी की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक भगत, गब्बर सिंह, इंद्रानंद पासवान, मदन मंडल के अलाव अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
