नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ आज से शुरू

छठ पर्व को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

By PRAPHULL BHARTI | October 24, 2025 7:30 PM

अररिया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार 25 अक्तूबर से कद्दू-भात के साथ शुरू हो रहा है. इसका समापन 28 अक्तूबर को होगा. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य व चौथे दिन उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व का विधिवत समापन होगा. इस दौरान भगवान भाष्कर व छठी मैया की पूजा-उपासना पूरे विधि-विधान से की जाती है. छठी मैया का व्रत बेहद कठिन माना जाता है. इस पर्व के प्रति आस्था रखने वाले लोग साल भर इसका इंतजार करते हैं. छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख समृद्धि व दीर्घायु होने की कामना प्राप्ति के लिए किया जाता है.

कठिन नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे का व्रत रखते हैं व्रती

छठ का व्रत काफी कठिन माना जाता है. इसमें 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए व्रत रखा जाता है. छठ व्रती महिलायें 24 घंटे से अधिक समय तक निर्जला उपवास रखती हैं. पर्व का मुख्य व्रत षष्ठी तिथि को होता है. लेकिन छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से ही हो जाती है. जिसका समापन सप्तमी तिथि को प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है. पूजा को लेकर व्रती महिलाएं पहले पवित्र आत्म शुद्धि के लिए पवित्र जलस्त्रोंतों में स्नान करती हैं. महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सूर्य देव व छठी माता के लिए प्रसाद तैयार करती हैं. नहाय-खाय के साथ शुरू होने वाला यह पर्व के दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अस्ताचलगामी व चौथे दिन उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर महापर्व छठ पूजा मनाया जाता है.

—————-

– छठ महापर्व

25 अक्तूबर – नहाय-खाय (शनिवार)26 अक्तूबर – खरना पूजा (रविवार)27 अक्तूबर – अस्तचलागामी अर्घ्य (सोमवार)28 अक्तूबर – उदीयमान अर्घ्य (मंगलवार)———-

छठ घाट पर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

अररिया. जिले में छठ महापर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शनिवार से शुरू हो रहे लोक आस्था के इस महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तौर पर सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं. ताकि श्रद्धा व भक्तिपूर्ण माहौल में महापर्व संपन्न कराया जा सके. छठ घाटों पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद प्रशासन सहित जिले के विभिन्न थानों व विभागों में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मी लगातार महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी सुझाव व निर्देश दिया गया है. छठ वर्ती महिलाएं व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गहरे घाटों की बैरिकेडिंग किया गया है. वहीं रोशनी के पर्याप्त इंतजाम को लेकर हाइमास्क लाइट, व्रतियों की सुविधाओं के लिए चेंजिंग रूम, घाटों तक पहुंच की आसान सुविधा को ध्यान में रखकर सभी तैयारी की जा रही है. भीड़ भाड़ वाले घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर, मोटरबोट के साथ एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त किये गये हैं.15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है