श्रद्धा व भक्ति के साथ चैती नवरात्र शुरू

मंत्रोच्चार से माहौल हुआ भक्तिमय

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 30, 2025 8:29 PM

65- सिकटी. विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र रविवार से आरंभ हुआ. चैती नवरात्र के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के बेलबाड़ी गांव स्थित चंडी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही कलश स्थापना की गयी. श्रद्धा व भक्तिपूर्ण माहौल में देवी भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. पूजा समिति सदस्य व बरदाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा ने बताया कि चैत शुक्ल प्रतिपदा रविवार को प्रारंभ हुआ इसमें कलश स्थापना के मुहूर्त 06 बजकर 10 मिनट से दस बज कर 22 मिनट के बीच मंदिर में कलश स्थापित किया गया. इसके साथ ही चैती नवरात्र की शुरुआत हुई इसमें देवी के प्रथम स्वरूप की पूजा पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती के श्लोकों की मधुर ध्वनियों से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. गौरतलब है कि मंदिर के प्रति देवी मां के भक्तों में अपार श्रद्धा है. यह मंदिर एक सिद्ध पीठ की तरह पूजित है. ऐसी मान्यता है कि माता चंडी के दरबार में आने वाले याचक कभी निराश होकर नहीं लौटते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है