सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं ईद व रामनवमी
ईद व रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक
-20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शुक्रवार को आगामी ईद, रामनवमी शोभायात्रा, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मौजूद गणमान्य लोगों ने ईद के त्योहार, रामनवमी शोभा यात्रा,चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखते हुए कहा कि सभी त्योहार को सौहार्द पूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा के साथ मनाया जायेगा. मौजूद लोगों के विचारों व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ शैलजा पांडेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि ईद व रामनवमी रथ यात्रा, चैती छठ व चैती दुर्गा के त्योहार के अवसर पर प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाये जाने की बातें कही. जबकि मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि ईद व रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा व चैती छठ के त्योहार के अवसर पर नप प्रशासन के द्वारा साफ सफाई पेयजल का व्यवस्था की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार, शशि आनंद, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रियाज अनवर, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह,पूनम पांडिया, नौशाद आलम, मनोज सोनी, शंकर प्रसाद साह, बेलाल अली, मनोज पांडेय, शमीम अहमद, नियामत अली सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
