आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद

एसडीपीओ व एसडीओ ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 10:41 PM

अररिया. मंगलवार को नगर थाना में आगामी बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक के तुरंत बाद मौजूद अररिया सदर अनुमंडल स्थित कई थाना के थानाध्यक्ष के साथ एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह व नवनियुक्त सदर एसडीओ रवि कुमार ने बैठक आयोजित की. सर्वप्रथम सदर एसडीपीओ ने नवनियुक्त एसडीओ का परिचय सभी थानाध्यक्षों से कराया. इसके बाद विधि व्यवस्था संधारण के बीच शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व संपन्न कराया जा सके व पर्व में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो. इसको लेकर एसडीपीओ ने मौजूद सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ नगर थाना परिसर में बैठक की. एसडीपीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में शांति समिति की बैठक ससमय कर लें. ताकि बकरीद पर्व प्रेम व भाईचारे के बीच गंगा-जमुनी तहजीब के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसके अलावा थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था, आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने व वाहनों की जांच करने के साथ नियमित रूप से गश्त करने व गश्ती में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया. मौके पर बीडीओ अनुराधा कुमारी, सीओ अजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अररिया आरएस ओपी थानाध्यक्ष अजीत चौधरी, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रेम चंद्र कुमार, महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी सहित आधा दर्जन से ज्यादा अन्य थाना के थानाध्यक्ष व नगर थाना पुलिस अधिकारी मौजूद थे. 13

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है