फर्जी एआइ वीडियो वायरल मामले में केस दर्ज
राजनीतिक छवि को धुमिल करने की कोशिश
अररिया. जोकीहाट विस से जनसुराज के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद सरफराज आलम व एक अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पूर्व सांसद सरफराज आलम ने साइबर थाना में फेसबुक आइडी धारक के विरुद्ध एआइ का दुरुपयोग कर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में प्राथमिक दर्ज की है. पूर्व सांसद सरफराज आलम सह जोकीहाट जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के दिये लिखित आवेदन में बताया कि जन सुराज पार्टी की ओर से प्रचार के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री अपर्णा मल्लिक 20 अक्तूबर व 21 अक्तूबर को मेरे कार्यालय में आयी थीं. उस समय आम जनता व मीडिया द्वारा कुछ तस्वीरें ली गयी थीं. उन्होनें कहा है कि बीते 25 अक्तूबर की शाम को एक वीडियो देखकर हैरान रह गया, जो कि एआइ द्वारा बनाया गया था, जो मेरी छवि को खराब करने की मंशा से बनाया गया था. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर आकिब अहमद नाम के आईडी से उक्त वीडियो को साझा किया गया है. इस तरह का वीडियो चुनाव के आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान विपक्षी दलों द्वारा समर्थित व्यक्तियों द्वारा बनाया व प्रसारित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य चुनाव के दौरान मेरी छवि को धूमिल करना है. इसको लेकर साइबर थाना में फेसबुक अकाउंट धारक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
