पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर, 24 यात्री घायल

ग्रामीण व पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकाला बाहर

By PRAPHULL BHARTI | September 27, 2025 7:03 PM

यात्रियों की चीख पुकार से मची अफरा-तफरी नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा के समीप शनिवार की सुबह एनएच पर खड़े पिकअप में तेज रफ्तार बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों वाहन गड्ढे में पलट गयी. बस के अंदर यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. इस घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज पुलिस ने सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने सभी का इलाज कराया. वहीं आधा दर्जन यात्री को बाहर रेफर कर दिया. घायल में सिलीगुड़ी के फुलवारी निवासी सोफीकुल इस्लाम पिता अब्दुल हमीद, मधुबनी के कुरही कमलपुर निवासी राजेंद्र गुप्ता पिता मुक्ति साह, पुरियाकली जुट्टिया निवासी मो सबीरुद्दीन पिता सफीबर रहमान, जलपाइगुड़ी निवासी एहसान पिता जलाउद्दीन, ओला रहमान पिता हसीरुद्दीन, सिलीगुड़ी निवासी आसिफ अली पिता मुमताज सहित अन्य बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह बस संख्या डब्लूए बी 76 ए 7783 पर करीब 50 से 60 लोग सवार होकर सिलीगुड़ी से अजमेर जा रहे थे. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा के समीप केला लोड पिकअप टायर फटने के कारण सड़क पर खड़ी थी. इसके बाद स्थानीय लोग व नरपतगंज पुलिस ने सभी को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है