रानीगंज नप में सर्वसम्मति से बजट हुआ पास

मुख्य पार्षद ने बजट की विस्तृत चर्चा

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 29, 2025 9:14 PM

:81- प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को रानीगंज नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद रूपा देवी की अध्यक्षता में बजट की विशेष बैठक आयोजित हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, प्रधान सहायक मंजूर आलम, पार्षद कृष्ण कुमार सेनानी सहित अन्य वार्ड पार्षद के उपस्थिति में नगर पंचायत रानीगंज का वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को सदन के सामने प्रस्तुत किया गया. जिसे सर्वसम्मति से सदन ने पारित किया. मुख्य पार्षद रूपा देवी की अनुमति से संबंधित एजेंसी द्वारा तैयार बजट को सदन के पटल पर रखा गया. जिसमें बताया गया कि नगर पंचायत रानीगंज के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 70 करोड़ 38 लाख 16985 रुपये अनुमानित आय होगी. जिसमें राजस्व प्राप्ति 256843000 रुपये है. जबकि पूंजीगत प्राप्ति करीब 04 करोड़ 80 लाख रुपये अनुमानित हैं. राजस्व की प्राप्ति प्रॉपर्टी टैक्स, नक्शा के माध्यम से राजस्व की प्राप्त किया जाना है. वर्ष 2025-26 के लिए नगर पंचायत रानीगंज में स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, वेलकम गेट, साइनेज बोर्ड कार्य को प्राथमिकता दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के एजेंसी द्वारा रानीगंज बस स्टैंड व बरबन्ना हाट का निर्माण कार्य किया जाना है. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान, उप मुख्य पार्षद सुभद्रा देवी, नगर पार्षद कृष्ण कुमार सेनानी, पार्षद प्रतिनिधि पवन देव, दिलीप यादव, पिंटू महतो, बबलू मुखिया, निधि कुमारी, मंजू देवी, गीता कुमारी, सूरज कुमार, अमानत अली, तारू खातून, चंदेश ऋषिदेव, बसंत हांसदा, दयानंद पंजियार, लीला देवी, गीता देवी, जुबेर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है