जीजा ने शादीशुदा साली का किया यौन शोषण

पंचायत करने पहुंचे भाई से की मारपीट

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 15, 2025 7:22 PM

अररिया. शादी-शुदा साली को अपने घर बुला कर जीजा ने शादी का प्रलोभन दे कर साली का यौन शोषण कर गर्भवती कर दिया, जब पीड़िता का पति विदेश से लौटे व पता चला तो वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया. इधर मामले की जानकारी पाकर उपसरपंच भाई मो इम्तियाज जब पंचायती करने पहुंचा तो जीजा समेत उसके सगे संबंधियों ने पिटाई कर दी. मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के ढभड़ा लौखरिया वार्ड संख्या 13 का है. पीड़िता की शादी रौटा बायसी में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पति कमाने के लिए विदेश चला गया. वहीं पीडिता के जीजी मो नजिर अपनी पत्नी के प्रसव को लेकर साली को अपने घर ले आया. जहां बडी बहन को प्रसव होने के बाद घरेलू कार्य के लिए वहीं रख लिया. लेकिन जीजा नजिर की नियत खराब हो गयी. उसने साली को यह कह दिया कि अगर पति रखता तो विदेश क्यों जाता, हम तुम से शादी करेगें. इसके बाद शादी का प्रलोभन दे कर योन शोषण करता रहा, इस बीच युवती छह माह की गर्भवती हो गयी. इस बीच विदेश से लौटे पति को जानकारी मिली तो वह अपनी पत्नी को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. वहीं पीडिता के भाई ने मामले की शिकायत महिला थाना में की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है