12 बीघा जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, पांच गिरफ्तार

सभी आरोपितों को मिले फांसी की सजा

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 28, 2025 7:35 PM

पहले महिला की जीभ काटी, फिर चाकू से गोद-गोदकर की हत्या फोटो:-22- पोस्टमार्टम के बाहर रोते बिलखते परिजन. फोटो:-23- गिरफ्तार आरोपित महिलाएं. फोटो:-24- गिरफ्तार दोनों आरोपित. प्रतिनिधि, अररिया/ परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास गांव में गुरुवार की देर संध्या एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जमीन के विवाद को लेकर चचेरे देवर ने अपनी विधवा भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. हत्यारे देवर ने अपनी चचेरी भाभी की पहले चाकू से जीभ काटी. इसके बाद चाकू से गोद-गोदकर उसकी जान ले ली. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पुत्र रविशंकर मंडल व दामाद राकेश मंडल ने बताया कि उनके चाचा चंदेश्वर मंडल ने अपने परिजन के साथ मिलकर पहले उनकी मां की जीभ काटी. इसके बाद उनको जिंदा देखकर पुनः चाचा ने मां को चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी. जब मृतका के पुत्र बचाने गये तो उनकी पत्नी व बच्चों के साथ भी उनके चाचा सहित चाचा के घर के अन्य लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट की व चाकू से वार कर दिया जिससे उन्हें भी हल्की चोट लगी है. इसके साथ ही रवि शंकर मंडल ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु तीन साल पूर्व हुई है. इसके बाद उनके चाचा चंदेश्वर मंडल ने बसोबास की 12 बीघा जमीन को लेकर अक्सर उनलोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं. इसी जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की देर संध्या उनके चाचा चंदेश्वर मंडल उनके घर पहुंचे व उनकी मां के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब उनकी मां ने विरोध किया तो उनके चाचा व उनके बेटे ने उनकी मां हत्या कर दी. इधर मामले को लेकर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर संध्या में पारिवारिक विवाद में एक महिला की हत्या उसके चचेरे देवर ने पेट में चाकू मार कर व जीभ काटकर कर दी है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना में जो भी मुख्य आरोपित हैं उनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गयी है. इसको लेकर मृतका के पुत्र के फर्द बयान पर कांड संख्या 124/25 दर्ज किया गया है. इधर थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपतों में कुंदन कुमार मंडल, चंदेश्वर मंडल, कंचन देवी, अनिला देवी, ममता कुमारी शामिल है. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिसर में मौजूद रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका महिला का मायके उनके ही पंचायत स्थित वार्ड संख्या 01 में है. जहां इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, सरपंच मो वाजुद्दिन सहित मायके पक्ष के लोगों ने न्यायालय से गुहार लगाते हुए मांग की है कि स्पीडी ट्रायल चलाकर घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को फांसी की सजा दी जाये. जिससे मृतका व उनके सभी परिजनों को उचित न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है