ट्रेन से महिला के दोनों पैर कटे
महिला के तीन बच्चे भी हुए घायल
फारबिसगंज. एनएफ रेलवे के फारबिसगंज-जोगबनी रेल खंड के सुभाष चौक रेलवे समपार फाटक केजे 65 के समीप मंगलवार की रात डेमो यात्री ट्रेन से 30 वर्षीय एक महिला का दोनों पांव कट जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं महिला के तीन तीन छोटे छोटे बच्चे भी घायल हो गये. जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा व आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह आरपीएफ बालों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला व तीनों बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ रूपेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल महिला 30 वर्षीय नुसरत बानो पति मो महफूज आलम वार्ड संख्या 05 पोठिया थाना सिमराहा प्रखंड फारबिसगंज निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
