तूफानों में तौफा पुस्तक का हुआ विमोचन
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सोमवार रात फिल्म प्रोड्यूसर सह महान कलाकार चांद मिश्रा की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया.
ताराबाड़ी. जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सोमवार रात फिल्म प्रोड्यूसर सह महान कलाकार चांद मिश्रा की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस दौरान अतिथियों ने फूल माला, बुके, अंग वस्त्र, मोमेंटो आदि देखकर चांद मिश्रा जी का पुरजोर स्वागत व सम्मान किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दि पूर्णिया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह बिहार स्टेट को ऑपरेटिव के निदेशक अली रजा, सेवानिवृत्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अमरनाथ झा, ह्यूमन सर्विस सेंटर के सेक्रेटरी शंभूनाथ झा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, नागेंद्र झा, मुखिया दायानंद सादा, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, भाजपा जिला महामंत्री बमबम साह, आमोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अजय झा, जीवछ मंडल, बीके किरण दीदी, दिनेश भाय आदि सहित दर्जनों गण्यमान लोगों की उपस्थिति में चांद मिश्रा के आत्मकथा पर आधारित पुस्तक तूफानों में तौफा का सफल विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मायाकांत झा व संचालन अध्यक्ष संतोष झा ने किया. मौके पर विश्वनाथ झा, राश मोहन झा, जगतानंद मिश्र, पद्मानंद झा, श्याम सिंह, अरुण सिंह, राहुल झा, रूपेश झा, अजीत झा, लव सहित देवी नाटक कला परिषद के दर्जनों रंगकर्मी व सहकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
