24 अगस्त को लगेगा रक्तदान शिविर

एक लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 22, 2025 6:33 PM

अररिया. राज योगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि व विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर 22 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी जिला संचालिका राजयोगिनी उर्मिला दीदी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान के सामाजिक सेवा प्रभाग द्वारा पूरे भारतवर्ष में ब्रह्मकुमारी के सभी सेवा केंद्र में यह कार्यक्रम रखा गया है. इसी संदर्भ में अररिया आरएस स्थित ब्रह्मकुमारी में राजयोगिनी उर्मिला बहन के नेतृत्व व लायंस क्लब के सहयोग से 24 अगस्त को रक्तदान का मेगा शिविर रखा गया है. पूरे भारतवर्ष में एक लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है जो संभवत पूरा हो जायेगा. जो एक विश्व रिकॉर्ड होने जा रहा है यह बातें संजय गुप्ता ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है