ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित
56 लोगों ने किया रक्तदान
अररिया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं स्मृति दिवस पर अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू ने पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा है. जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 अगस्त को किया. आज सोमवार को इसी श्रद्धांजलि समारोह के पश्चात ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र अररिया आरएस में ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन संजय गुप्ता व लायंस क्लब अररिया के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. काफी संख्या में लोगों का आना व अपना रक्तदान देना मानव कल्याण के लिए एक उदाहरण है. जांच के दरम्यान अनफिट होने के कारण लगभग 40 लोगों का रक्त नहीं लिया जा सका. फिर भी 56 लोगों ने अपना रक्तदान किया. श्रद्धांजलि समारोह व रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर डॉ नेहा कुमारी, अररिया नप के उपमुख्य पार्षद गौतम साह, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर डॉ संजय प्रधान, उद्योगपति राज प्रकाश, भाटिया वासु, खुरानिया, रिलायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत, सचिव जकी अख्तर अंसारी के द्वारा संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
