पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक
फारबिसगंज से पांच हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग
प्रतिनिधि, फारबिसगंज पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता शंभू प्रसाद साह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा मिथिला के लिए 24 अप्रैल का दिन गौरव का दिन होगा. इस दिन विकास की गाथा लेकर दो महान विभूति झंझारपुर की धरती पर हमारे सामने आ रहें हैं. पंचायती राज दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित है. पीएम का कार्यक्रम इस दिवस पर देश में कहीं भी हो सकता था. मगर यह हमारा सौभाग्य है. कि यह कार्यक्रम बिहार के झंझारपुर में हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा से लगभग 5000 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके निमित वो पंचायतों में घूम घूमकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
