एक दिन में दो स्थानों से हुई बाइक की चोरी
जिले में बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद भी बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है
अररिया. जिले में बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद भी बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है. सोमवार की देर शाम शहर के अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी की हो गयी. शहर के हृदयस्थल कहे जाने वाले चांदनी चौक से एक बाइक की चोरी कर ली गई. नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी पिंटू झा अपने भाई की बाइक लेकर पर्व को लेकर कपड़ा की खरीदारी करने के लिये बाजार आये थे. पीड़ित ने नगर थाना बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. शहर के जीरोमाइल के स्थित नशा मुक्ति केंद्र के समीप से ताराबाड़ी थानांतर्गत जमुआ धरवारी निवासी उपेंद्र झा का बाइक की चोरी हो गयी. जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
अररिया.
अररिया नगर थाना पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर को गैयारी के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी पंचायत के घाट टोला निवासी राशिद पिता सलाद्दीन है. सोमवार को जीरोमाइल के समीप से ताराबाड़ी थानांतर्गत जमुआ धरवारी निवासी उपेंद्र झा का बाइक की चोरी हो गयी थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति पल्सर बाइक को गैयारी में बेचनें आया है. पुलिस ने सूचना पर उक्त जगह पहुंचकर.बाइक बेचने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद न्यायिक में भेज दिया है. छापेमारी टीम में पुअनि मुकेश कुमार, पुअनी अमित कुमार, सअनि पुष्कर सिंह अन्य पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
