210 बोतल शराब के साथ बाइक जब्त

तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 26, 2025 7:10 PM

सिकटी. एसएसबी सिकटी व सिकटी पुलिस की संयुक्त गश्ती में 210 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त कर लिया गया. वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. सीओ व सह दंडाधिकारी मनीष कुमार चौधरी के आवेदन पर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सैदाबाद कॉलनी के समीप पिलर संख्या 159/1 के पास संयुक्त गश्ती के क्रम में संध्या एक बाइक पर दो सवार बीच में बोरा रखकर नेपाल आ रहा था. पुलिस गश्ती वाहन देखकर बाइक सवार दोनों तस्कर बाइक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस बल के सहयोग से बोरा की तलाशी ली. तलाशी के दौरान 210 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. शराब व बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है