बाइक सवार दंपती को वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पूर्णिया स्थित मायके से छठ मना कर लौट रही थी प्रेरणा, परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
अररिया. अररिया-पूर्णिया मार्ग पर एनएच-27 के करियात पुलिस कैंप के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने छठ पर्व मना कर बाइक से लौट रहे दंपती की बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्रेरणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. चित्रगुप्त नगर वार्ड संख्या 21 के निवासी दीपक कुमार सिन्हा व उनकी 42 वर्षीय पत्नी प्रेरणा पम्पी बाइक से पूर्णिया से अररिया लौट रहे थे, तभी अचानक महलगांव थाना के पूर्णिया-अररिया मार्ग एनएच 27 करियात कैंप के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस मौके पर ही प्रेरणा की मौत हो गयी. मृतक प्रेरणा के देवर ने बताया कि भाभी छठ मनाने पूर्णिया के सिपाही टोला स्थित मायके गयी थी. पूर्णिया से लौटते वक्त यह हादसा करियात कैंप के समीप हुआ. प्रेरणा अपने पीछे पति दीपक व एक पुत्री को छोड़ गयी हैं. परिवार का इकलौता सहारा पुत्री है, जो अभी इंटर की पढ़ाई कर रही है. हादसे की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गयी. पूरा अस्पताल परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो उठा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यातायात थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वाहन की तलाशी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.———
मछुवारे की पनार नदी में डूबने से मौत
अररिया. सदर थाना क्षेत्र के त्रिशुलिया घाट के समीप गुरुवार को मछली मारते समय मछुवारा डूब गया. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही देर शाम पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी अनुसार अररिया भगत टोला वार्ड संख्या 28 निवासी तिनकौडी चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र ललटू चौधरी अपने सहयोगी के साथ नदी में महाजाल लगा रहा था. इसी क्रम में पानी में डूब गया. सहयोगियों ने किसी प्रकार से शव को पानी से ढुंढ़ कर बाहर निकाला. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां डॉ नीरज कुमार ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
