ऑटो की धक्के से बाइक सवार की मौत

परिजनों ने किया रोड जाम

By PRAPHULL BHARTI | October 18, 2025 8:24 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन सिमराहा. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच के मानिकपुर के समीप शनिवार को ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक 32 वर्षीय दिलखुश पिता नारायण मंडल ग्राम आरटी मोहन वार्ड संख्या 02 निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दीपक कुमार रजक पिता रामानंद रजक आरटी मोहन वार्ड संख्या 02 सिमराहा थाना निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिलखुश कुमार व दीपक कुमार रजक दोनों एक ही बाइक पर सवार हो कर मजदूरी करने अररिया जा रहे थे. जैसे ही मानिकपुर आर्या मिशन स्कूल के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दिलखुश की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दीपक कुमार रजक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए तीन घंटे तक फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सीओ पंकज कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. सूचना पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान ने भी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है