ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

शिक्षक की मौत के बाद कुछ देर तक रोड जाम

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 27, 2025 9:04 PM

अररिया. अररिया-पूर्णिया फोरलेन मार्ग गैयारी कन्या विद्यालय के समीप शनिवार के अपराह्न एक ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और उनका भाई घायल हो गया. इसके बाद कुछ देर के लिए एनएच पर जाम की स्थिति बन गयी. वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा तब जाकर जाम हटाया गया. जानकारी अनुसार ट्रक पूर्णिया की तरफ से अररिया की तरफ आ रहा था. वहीं उसी दिशा से साइकिल सवार गैयारी निवासी दूध लेकर व बाइक सवार पलासी डेहटी उत्तर मालद्वार वार्ड संख्या 10 निवासी शिक्षक विद्यानंद विश्वास के 29 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार विश्वास का भाई मनीष कुमार के साथ स्कूल बेलगच्छी पूर्णिया की तरफ से लौट रहे थे. स्थानीय कुछ लोगों के मुताबिक कन्या विद्यालय के समीप ही साइकिल सवार को ठोकर मारते बाइक सवार को भी ठोकर मार देने के कारण घटनास्थल पर ही नीरज कुमार विश्वास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं भाई मनीष को गंभीर चोट लगी है. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पहुंच कर अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, इसके बाद सड़क जाम खुद-ब-खुद टूट गया.

—-

आग से पांच घर जले, लाखों का नुकसान

ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 मोहर टोला बटुरबाडी में शुक्रवार मध्य रात्रि अचानक आग लगने से चार परिवार के पांच घर जल गये. आग की गर्मी व धुआं से बगल में सोया हुआ बच्चा जागा व हल्ला किया तो गृहस्वामी उठे व शोर मचाना शुरू कर दिया. गांव के लोग दौड़े व पंप सेट व चापाकल चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में बाइक, साइकिल जल गया तो एक गाय, एक बाछी, एक बाछा, दो बकरी, दो खस्सी झुलस गये. इसके अलावा कपड़ा, बरतन, अनाज, फर्नीचर, जलावन व किमती दस्तावेज जल गये. अग्निपिडितो में टुराई यादव, मिलन देवी, प्रमोद यादव, गीता देवी आदि शामिल हैं. घर के ज्यादातर मजदूर दिल्ली पंजाब में मजदूरी करने गये हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे ताराबाडी थाना के एसआइपी के पंडित व हल्का कर्मचारी युगेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गये. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, पूर्व मुखिया शोएब आलम, पंसस प्रतिनिधि सरवर आलम आदि ने प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है